क्ला (Kla) कैरेक्टर: पीएनजी फोटो, बैकस्टोरी और एबिलिटी

क्ला कैरेक्टर, शानदार एबिलिटी के साथ एक उत्कृष्ट गेमिंग अनुभव प्रदान करता है।

Free Fire KLA character in a street fighting pose, set in an urban environment.

गरेना फ्री फायर एक ऐसी गेम है जो अपने इन गेम विभिन्न कैरेक्टर के लिए प्रसिद्ध है। इन सभी कैरेक्टर की अलग-अलग बेक स्टोरी और एबिलिटी होती है। आज की इस पोस्ट में हम फ्री फायर के क्ला (Kla) कैरेक्टर की बैकस्टोरी, डिजाइन और एबिलिटी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

क्ला (Kla) कैरेक्टर

क्ला (Kla) फ्री फायर में लॉन्च होने वाला आठवाँ कैरेक्टर है, इस कैरेक्टर को गेम में 20/06/2018 को लॉन्च किया गया था। जब कोई प्लेयर इस कैरेक्टर को इस्तमाल करता है तो फीस्ट से होने वाले डैमेज को काफी ज्यादा बढ़ा देता है।

Male fighter in a boxing stance, embodying a free fire kla character proficient in Mixed Martial Arts
Kla Character
कैरेक्टर का नामक्ला (Kla)
लिंगपुरुष
एबिलिटी प्रकारपैसिव
एबिलिटी नाममय थाई (Muay Thai)
जन्म तिथि14/12
आयु27
व्यवसायमय थाई फाइटर
शौकआर्म रेसलिंग
संबंध
वर्तमान में उपलब्धस्टोर से प्राप्त किया जा सकता है
मूल्य499 डायमंड / 10,000 गोल्ड कॉइन

बैकस्टोरी

क्ला कैरेक्टर उत्तर टेरा के ग्रिज़ा शहर में रहता है, क्ला और उसका परिवार एक भयानक घटना का शिकार होते है जिसमे सिर्फ एक क्ला ही बचाता है और उनके मम्मी पापा के समेत सारे लोग मारे जाते है। 

मम्मी पापा की दर्दनाक मौत के बाद क्ला पूरी तरह टूट जाता है और अपने आप को कोसता है। उसे बहुत अफसोस होता है की अब उनके मम्मी पापा नही रहे। मम्मी पापा की मृत्यु के बाद क्ला में कोई दया नही रहती और वह एक अंडरग्राउंड गैंग में शामिल हो जाता है और हिंसा का मार्ग चुनता है। 

इस अंडरग्राउंड गैंग के लिए कई सालो तक काम करने के बाद उसे अहसास होता है की वह अब अपने लिए लड़ेगा। वह इस गैंग को छोड़कर अपने मम्मी पापा के हत्यारो को ढूंढने निकल पड़ता है। क्ला को पता चलता है की उनके मम्मी पापा के हत्यारे बरमूडा नाम के द्वीप पर है और वह बदला लेने के लिए उस द्वीप पर जा पहुंचता है।

गेम डेवलपर ने क्ला करैक्टर को मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) की तरह डिजाइन किया गया है। कैरेक्टर को देखने पर आप देख सकते हैं कि इसके हाथ पर रस्सी लपेट रखी है, और डार्क ब्राउन कलर का चड्डा पहनाया हुआ है। क्ला कैरेक्टर किसी भी रियल इंसान के ऊपर आधारित नहीं है यह सिर्फ गेम डेवलपर की ओर से बनाया गया एक इन गेम कैरेक्टर है। 

एबिलिटी

कोई भी फ्री फायर प्लेयर क्ला कैरेक्टर की मय थाई (Muay Thai) एबिलिटी का इस्तेमाल अपने कैरेक्टर के अंदर करता है तो उनके कैरेक्टर का फिस्ट डैमेज 400% बढ़ जाता है। यानी यदि एनिमी को हेड के उपर एक फिस्ट मारी तो वह तुरंत एलिमिनेट हो जायेगा।

Red fists and an upward arrow indicating the Kla character's ability

2020 और 21 में क्ला फ्री फायर गेम का काफी क्रेज था और लोग बरमूडा के फैक्ट्री के ऊपर फिस्ट फाइट करने के लिए उतरते थे तब इस कैरेक्टर को बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था। एक समय पर क्ला फ्री फायर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला कैरेक्टर था। फिलहाल इस कैरेक्टर को कम प्लेयर इस्तेमाल करते हैं।

Scroll to Top