पालोमा (Paloma) कैरेक्टर: पीएनजी फोटो, बैकस्टोरी और एबिलिटी

पालोमा, एक आत्मविश्वासी आर्म्स डीलर, अपनी शक्तियों से गैंगों का सामना किया। उसकी एबिलिटी से बैग में ज्यादा गोलियाँ रखना उसकी विशेषता है।

A woman named Paloma stands in a city street, wearing a green and black outfit, holding a shiny object in her hand.

पालोमा (Paloma) फ्री फायर में लॉन्च होने वाला नौवां कैरेक्टर है, इस कैरेक्टर को क्ला कैरेक्टर के बाद गेम में लॉन्च किया गया था। आज की इस पोस्ट में हम पालोमा (Paloma) कैरक्टर के बारेमे, इसकी बैकस्टोरी, एबिलिटी और डिजाइन के बारे में चर्चा करेंगे। यदि आप एक फ्री फायर प्लेयर है तो आपको फ्री फायर में मौजूद कैरेक्टर की बैकस्टोरी के बारे में पता होना जरूरी है। 

पालोमा (Paloma) कैरेक्टर

पालोमा कैरेक्टर को फ्री फायर में 26/07/2018 के दिन लॉन्च किया गया था। पालोमा फ्री फायर गेम में बहुत ही कम इस्तमाल होने वाला कैरेक्टर है। इस कैरेक्टर की पर्सनल जानकारी नीचे दी है।

Female Paloma character with red-black short hair in green and black dress, holding a knife
कैरेक्टर का नामपलोमा (Paloma)
लिंगमहिला
एबिलिटी प्रकारपैसिव
एबिलिटी नामआर्म्स डीलर
जन्म तिथि08-04
आयु28
व्यवसायआर्म्स डीलर
शौकवेपन्स कलेक्शन
संबंधपति – एंटोनियो
वर्तमान में उपलब्धस्टोर से प्राप्त किया जा सकता है
मूल्य499 डायमंड / 10,000 गोल्ड कॉइन

बेकस्टोरी

पालोमा बचपन से ही आत्मविश्वासी और साहसी थी। पालोमा को हर कोई जानता था क्योंकि वह सभी लोगो की काफी मदद करती थी। पालोमा होराइज़न (Horizon) ग्रुप के खिलाफ थी और लोगो को इस ग्रुप से बचाने का काम करती थी। (होराइज़न ग्रुप लोगो को किडनैप करके बरमूडा नाम के द्वीप पर ब्रेनवाश करके भेजने का काम करता है।)

पालोमा के पास कई सारे हथियार थे, वह इसका उपयोग लोगो के भविष्य को सुरक्षित करने में करती थी और लोगो को गैंग से दूर रखती थी। एक दिन पलोमा Horizon ग्रुप जैसे कई गैंग ग्रुप के खिलाफ आंदोलन का नेतृत करती है जिसके कारण कुछ पॉलिटिकल पार्टी उन्हें एंटोनियो और मिगुएल की मदद से सत्ता से बेदखल कर देते है और उनके सभी हथियार पर कब्जा कर लेते है।

पालोमा ने शहर छोड़ने का फैसला किया और साथ ही अपने पति एंटोनियो को भी लेकर चली गई और बाहर से ही गैंग के खिलाफ लड़ने का निर्णय लिया। 

पालोमा जब लॉन्च किया गया था तब इसकी डिजाइन एक पुलिस ऑफिसर की तरह बनाई गई थी लेकिन अपडेट के बाद आज इसकी पूरी डिजाइन को बदल दिया है।

एबिलिटी

पालोमा कैरेक्टर की एबिलिटी पैसिव है जो इतनी खास नही है। इसकी एबिलिटी का नाम आर्म्स डीलर (Arms Dealing) है, यदि कोई प्लेयर इसकी एबिलिटी का इस्तमाल करता है वह अपने बैग में 120 गोलिया को ज्यादा रख सकता है। आज के समय में Paloma की इस Arms Dealing एबिलिटी को बहुत कम प्लेयर इस्तमाल करते है। 

The gun magazine logo in red, with a red upward arrow representing the Paloma character's ability.
Scroll to Top