फ्री फायर के टॉप 10 बेस्ट कैरेक्टर्स जो सभी मोड्स के लिए उत्कृष्ट माने जाते हैं

फ्री फायर के इन चुनिंदा कैरेक्टर्स के साथ खेलें और जीतें! यह सभी मोड्स के लिए सबसे बेहतरीन हैं।

A group of seven best diverse free fire characters, each with unique outfits and poses, set against a dark background.

फ्री फायर में अभी टोटल 57+ कैरेक्टर हैं, लेकिन इन सभी कैरेक्टर को प्लेयर यूज नहीं करते हैं। अब इतने सारे कैरेक्टर में से कौन सा बेस्ट है, यह पता लगाना मुश्किल है। हम आपको ‘फ्री फायर’ में टॉप 10 बेस्ट कैरेक्टर के बारे में बताएंगे, जो ऑल टाइम और सभी मोड के लिए सबसे बेस्ट माने जाते हैं।

‘टॉप 10 बेस्ट कैरेक्टर्स इन फ्री फायर’ लिस्ट में प्रो प्लेयरों के पसंदीदा और सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले कैरेक्टरों की आधार पर तैयार की गई है। ये 10 कैरेक्टर फ्री फायर में सबसे ज्यादा यूज होते हैं और आपको इन्हें अवश्य यूज करना चाहिए। ये कैरेक्टर सभी मोड्स में उपयोगी हो सकते हैं और प्रो प्लेयर्स द्वारा भी स्वीकृत हैं। ‘टॉप 10 बेस्ट कैरेक्टर्स इन फ्री फायर’ लिस्ट में एक्टिव और पैसिव दोनों प्रकार के कैरेक्टरों को शामिल किया गया है, जो आपके गेम प्ले को और भी बेहतर बना सकते हैं।

बेस्ट कैरेक्टर्स

आपको बता दे कि फ्री फायर में हर पैच अपडेट के बाद कैरेक्टर्स में कुछ बदलाव होते हैं। हमने फ्री फायर के लेटेस्ट OB43 अपडेट के बाद टॉप 10 बेस्ट कैरेक्टर्स की लिस्ट तैयार की है।

1. दिमित्री

आज के समय फ्री फायर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐक्टिव स्किल कैरेक्टर दिमित्री (Dimitri) है। इसकी एबिलिटी के कारण प्लेयर इसका सबसे अधिक उपयोग करते हैं। यदि कोई प्लेयर दिमित्री की हीलिंग हार्टबीट (Healing Heartbeat) एबिलिटी का इस्तमाल करता है तो प्लेयर के कैरेक्टर के चारों ओर 3.5 मीटर का एक हीलिंग जॉन बनता है जो प्लेयर की प्रति सेकंड 10 HP रिकवर करता है और यदि कोई प्लेयर या उसका टीममेट इस हीलिंग जोन में नॉकडाउन होता है तो वह बिना टीममेट के रिवाइव हो सकता। इसकी एबिलिटी को कूल डाउन होने में 60 सेकंड का समय लगता है।

2. सोनिया

सोनिया (Sonia) कैरेक्टर एक पैसिव स्किल कैरेक्टर है जो फ्री फायर का लेटेस्ट कैरक्टर है। इसकी स्किल प्लेयर अक्सर एक्टिव स्किल के साथ कॉम्बिनेशन में करते हैं। सोनिया कैरेक्टर की स्किल पैसिव होते हुए भी प्लेयर इसे काफी पसंद करते हैं, क्योंकि इसकी जो स्किल है, वह बेहतरीन है, और इसी कारण यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला दूसरा कैरेक्टर है।

सोनिया कैरेक्टर की एबिलिटी को ऑन करने की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि यह खुद ऑन हो जाती है, क्यों की यह एक पैसिव स्किल है। यदि किसी प्लेयर ने सोनिया कैरेक्टर की एबिलिटी को अपने कैरेक्टर की स्किल कॉम्बिनेशन में रखा है, तो वह एनीमी के द्वारा तुरंत नोक नहीं होगा, नोक होने से पहले उनके चारो ओर एक शील्ड बनेगा जो एनिमी के द्वारा दिए जाने वाले डैमेज से बचाएगा, यह शील्ड 3 सेकंड के लिए होता है। यदि इस 3 सेकंड के शील्ड के दौरान आप किसी दुश्मन को एलिमिनेट या नोक कर देते हैं, तो आपकी 100HP की हेल्थ फिर से बरकरार हो जाएगी और शील्ड हट जाएगा। यदि आप इस 3 सेकंड की शील्ड के दौरान किसी भी दुश्मन को एलिमिनेट नहीं करते हैं, तो आप एलिमिनेट हो जाएंगे या नॉकडाउन हो जाएंगे।

सोनिया की इस एबिलिटी का नाम ‘नैनो लाइफशील्ड’ है और इसका कूलडाउन 180 सेकंड है। वर्तमान में, सोनिया कैरेक्टर की एबिलिटी का 80% से भी ज्यादा प्लेयर इस्तेमाल कर रहे हैं।

3. तत्सुया

तत्सुया (Tatsuya) कैरेक्टर से आप एक ही बार में फास्ट मूवमेंट कर सकते हैं। आपकी स्पीड 0.3 सेकंड तक इतनी ज्यादा तेज हो जाएगी कि आप किसी भी जगह तुरंत जा सकते हैं। इस कैरेक्टर की एबिलिटी को आप तीन बार उपयोग कर सकते हैं, इसके बाद इस कैरेक्टर की एबिलिटी को कूलडाउन होने मे 45 सेकंड का समय लगता है।

4. वुकोंग

वुकोंग (Wukong) कैरेक्टर की एबिलिटी से आप अपने कैरेक्टर को घास में बन सकते हैं और एनिमी से बच सकते है। यह घास 15 सेकंड तक रहेगा, वुकोंग की एबिलिटी को दुसरी बार इस्तमाल करने के लिए 200 सैकेंड का समय लगेगा। अगर आप किसी प्लेयर को नोकडाउन करते हैं तो वापस तुरंत इसकी एबिलिटी को इस्तमाल कर सकते हैं।

अभी के समय में बहुत ही ज्यादा प्लेयर इस कैरेक्टर को यूज कर रहे हैं। इस कैरेक्टर की एबिलिटी इतनी अच्छी है कि आप एक साथ पूरी स्क्वॉड को एलिमिनेट सकते हैं।

वुकोंग कैरेक्टर फ्री फायर में पहली बार आया था तब इसको कोई भी प्लेयर यूज नहीं करता था क्युकी उस समय वुकोंग की एबिलिटी को कुल डाउन होने में बहुत ज्यादा समय लगता था। जैसे जैसे फ्री फायर में अपडेट आता गया वैसे डेवलपर इस कैरेक्टर को अच्छा करते गए और अभी इस कैरेक्टर को बहुत ही अच्छा कर दिया है, इस लिए सभी प्लेयर इस कैरेक्टर को यूज करने लगे हैं। 

5. ओरियन

जबओरियन (Orion) कैरेक्टर की एबिलिटी को ऑन करने के लिए आपके पास 150 EP होना जरूरी है, यदि आपके पास 150EP नहीं है तो आप इसकी एबिलिटी का इस्तमाल नहीं कर सकते। ओरियन की एबिलिटी को ऑन करने पर वह आपकी 150EP को लाल गोले मे बनने मे इस्तमाल कर लेगा। आपका कैरेक्टर गोला बनने के बाद 5 मीटर में मौजूद सारे एनीमी को 3 सेकंड के अंदर 10 एचपी का डैमेज देता है ओर वह HP आपके कैरेक्टर के अंदर रिस्टोर होगी। जब आपका कैरेक्टर गोला बनाता है तो आप सिर्फ मूवमेंट ही कर सकेंगे। इसकी एबिलिटी को कूल डाउन होने में 3 सेकंड का समय लगता है।

6. आलोक

आलोक (Alok) एक 5 मीटर का औरा बनाता है जिससे उसकी मूवमैंट स्पीड 28% बढ़ जाती है और आपके कैरेक्टर की HP रिकवर होती है। यह कैरेक्टर 10 सेकंड तक प्रति सेकंड 5HP रिकवर करता है, यानी 10 सेकंड में टोटल 50 HP रिकवर करता है।

इस 5 मीटर के औरामें आपके टीममेट आते हैं तो उसको भी प्रति सेकंड 5HP रिकवर करके देगा। इस कैरेक्टर की एबिलिटी को कूल डाउन होने में 70 सैकेंड का समय लगता है।

यह कैरेक्टर जब फ्री फायर में नया लॉन्च हुआ था तभी बहुत ही ज्यादा फैमस हो गया था। इस कैरेक्टर को लेने के लिए प्लेयर कुछ भी करने को तैयार थे। हालाकि यह कैरेक्टर आज सभी प्लेयर के पास है और इसका इस्तमाल करते है। ज्यादातर प्लेयर Alok कैरेक्टर को ही इस्तमाल करते है। 

7. के

के (K) कैरेक्टर को सभी प्लेयर बहुत ज्यादा युज करते हैं क्युकी इस कैरेक्टर में दो फायदे होते हैं। एक तो आपको EP देता है और दुसरा EP को HP में कन्वर्ट करता है। 

इस दोनो वजह से सभी प्लेयर इस कैरेक्टर को बहुत ही ज्यादा युज कर रहे हैं। जिस प्लेयर को रैंक पुस करना है वह के (K) कैरेक्टर ज्यादा यूज करते हैं, इस कैरेक्टर में कूल डाउन समय बहुत कम समय लगता है।

8. स्कायलर

स्कायलर (Skyler) कैरेक्टर की एबिलिटी से आप ग्लूवॉल को तोड़ सकतें है। पहले यह कैरेक्टर ग्लूवॉल लगाने पर HP देता था लेकिन अब नही देता है। इस कैरेक्टर को दुसरी बार यूज करने के लिए 60 सैकेंड का समय लगता है।

जब इस कैरेक्टर को लॉन्च किया गया था तब यह टॉप 1 पर था, तभी इसकी एबिलिटी इतनी अच्छी थी। लेकिन अब इसकी एबिलिटी इतनी अच्छी नहीं है। 

9. नाइरी

फ्री फायर मे आज के समय मे प्लेयर नाइरी (Nairi) की एबिलिटी को काफी इस्तमाल करने लगे है क्यों की यह प्लेयर को ग्लू वाल की शक्ति को बढ़ाता है। तैनात ग्लू वाल को हिट करने पर प्रति सेकंड ग्लू वाल की क्षमता 150 रिस्टोर होती हैं, जिसके दौरान 5 मीटर के भीतर टीम के साथी को 20HP/s रिस्टोर होती हैं। प्रत्येक ग्लू वॉलएल से प्रति टीम साथी को अधिकतम 40 एचपी मिलेगी।

10. केली

केली (Kelly) कैरेक्टर को यूज करते हैं तो आपकी स्प्रिंट स्पीड 6% ज्यादा हो जायेगी। इस कैरेक्टर को प्रो प्लेयर बहुत ही ज्यादा युज करते हैं क्युकी इस कैरेक्टर से वो फास्ट मूवमैंट कर सकता है। Kelly कैरेक्टर फ्री फायर की पहली फीमेल कैरेक्टर है और सबसे पसंदीदा कैरेक्टर है। 

तो ये कुछ फ्री फायर के टॉप 10 बेस्ट कैरेक्टर थे, जो प्लेयर गेम खेलने के लिए सबसे ज्यादा इस्तमाल करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, और अगर आपको यह पसंद आया है, तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और इस तरह की जानकारी के लिए हमारे व्हाट्स एप चेनल को भी फॉलो कर सकते है। पोस्ट को आखिर तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Scroll to Top