फ्री फायर की फाइल डाउनलोड कैसे करें और उसे obb फोल्डर में कैसे डालें, जिससे हमारी फ्री फायर गेम आसानी से हमारे मोबाइल में चल सके। अगर आप फ्री फायर की फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
चलिए सबसे पहले फ्री फायर की फाइल डाउनलोड कर लेते हैं, उसके बाद जानेंगे की कैसे आप इस फाइल को अपने एंड्रॉयड फोल्डर में ट्रांसफर कर सकते हैं।
फ्री फायर की फाइल डाउनलोड करें
फ्री फायर की फाइल डाउनलोड करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले कोई भी वेब ब्राउजर खोलें। आप गूगल क्रोम का इस्तमाल कर सकते हैं या फिर सीधे गूगल ओपन कर सकते हैं।
- ब्राउजर ओपन करने के बाद आपको सर्च करना है “free fire obb file”। जब आप इसे गूगल या किसी भी अन्य वेब ब्राउजर पर सर्च करते हैं, तो आपको कई सारी वेबसाइटें मिलेंगी जहाँ पर फ्री फायर की फाइलें मौजूद हो सकती हैं।
- आप कोई भी एक वेबसाइट को ओपन करें।
- याद रखें कि जब आप इस वेबसाइट से obb फाइल को डाउनलोड करते हैं, तो वह लेटेस्ट होनी चाहिए, वरना आपकी गेम नहीं चलेगी। Obb फाइल लगभग 300MB की होगी।
- अगर आपके पास apk फाइल भी नहीं है तो आप उसे भी डाउनलोड कर लें।
- फ्री फायर की दोनों फाइलें डाउनलोड होने के बाद अब आप अपने वेब ब्राउजर को बंद करें।
- अब इस फोल्डर को ढूंढें जहाँ पर आपकी यह दोनों फाइलें obb और apk डाउनलोड हुई हैं।
फ्री फायर फाइल को इंस्टॉल करें
- Apk इंस्टॉल हो जाने के बाद अब obb फाइल को मूव करना है।
- Obb फाइल को मूव करने के लिए obb फाइल को ढूंढें जहाँ पर वह डाउनलोड हुई है।
- अब obb फाइल पर क्लिक करें और “Move” या “Cut” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको इस फाइल को अपने इंटरनल स्टोरेज के एंड्रॉयड फोल्डर में पेस्ट करना है।
- इसके लिए आप अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर में जाएं और वहाँ से इंटरनल स्टोरेज के ऊपर क्लिक करें।
- इंटरनल स्टोरेज में आपको पहले या तीसरे स्थान पर ही एंड्रॉयड फोल्डर नजर आएगा।
- इस फोल्डर में आपको obb फोल्डर दिखेगा। अगर नहीं है तो नया obb फोल्डर बना लें।
- अब इस obb फोल्डर में एक नया फोल्डर “com.dts.freefireth” बनाएं।
- अब आपको इस फोल्डर में आपने डाउनलोड की हुई फ्री फायर की obb फाइल को पेस्ट करना है।
- इतना होने के बाद आपको अपने मोबाइल को रिस्टार्ट करना है।
- फोन रिस्टार्ट होने के बाद अब आप फ्री फायर को ओपन कर सकते हैं। अब आपको गेम आसानी से ओपन होगी और इसे आप खेल सकते हैं।
आपको बता दे कि यह तरीका थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यदि आप फ्री फायर गेम की जगह फ्री फायर मैक्स खेलते हैं, तो आपको इन सारे स्टेप को फॉलो करने की जरूरत नहीं है। आप इस गेम को डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे ओपन करके खेल सकते हैं। यह प्रक्रिया तभी आवश्यक है जब आपके क्षेत्र में कोई भी गेम उपलब्ध नहीं होती या प्ले स्टोर पर इसकी उपलब्धता नहीं होती।
- Hit Accurate Headshots with the Right Sensitivity Settings in Free Fire Max
- Free Fire Latest Redeem Codes for August 2024
- Free Fire Advance Server OB46 Download + Activation Code
- 1000+ Trendy and Stylish Nicknames For Free Fire: For Both Boys and Girls
- Gamers Zone (Promit) Free Fire Uid and Gameplay Profile