फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम मे कैसे जुड़े – V Badge कैसे ले 2024

अगर आप एक फ्री फायर प्लेयर हैं तो आपको पता ही होगा कि फ्री फायर […]

FIRE FIRE Partner Programme featuring two characters against a vibrant background with a rainbow and palm trees.

अगर आप एक फ्री फायर प्लेयर हैं तो आपको पता ही होगा कि फ्री फायर का एक पार्टनर प्रोग्राम है जिसमें प्लेयर ज्वाइन हो सकते हैं। यदि कोई प्लेयर गरेना के पार्टनर प्रोग्राम मे जॉइन है तो उसे V Badge दिया जाता है। अगर कोई फ्री फायर के पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन हो जाता है तो उसे सभी इवेंट के रिवार्ड पहले ही मिल जाते हैं और डायमंड भी फ्री में मिलते हैं।

फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम क्या है?

फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम फ्री फायर का एक ऑफिशियल प्रोग्राम है जिसमे फ्री फायर के बड़े बड़े कंटेंट क्रिएटर्स को शामिल किया जाता है। इस प्रोग्राम में मौजूद सभी प्लेयर को V Badge दिया जाता है जो उनके इन गेम निकनेम के साथ दिखाई देता है। 

फ्री फायर गेम में जितने भी प्लेयर के निकनेम के आगे V Badge लगा होता है वह फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा होते है। यह प्रोग्राम में जितने भी प्लेयर ज्वाइन होंगे उसे सबसे पहले गेम में लॉन्च होने वाली नई इवेंट या अपडेट के बारेमे बताया जाता है जिससे वह सबसे पहले अपने फॉलोअर्स को बता सके।

शॉर्ट में कहे तो यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे कुछ बड़े बड़े फ्री फायर यूट्यूबर कंटेंट क्रिएटर को शामिल किया जाया है, इन सभी प्लेयर को गेम में होने वाली अपडेट सबसे पहले भेजी जाती है जिससे वह अपने फैंस को अपडेट की जानकारी दे सके। 

अब यदि आप फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम क्या है यह जान चुके है तो चलिए जानते है की इसे आप कैसे ज्वाइन कर सकते है, और इसके लिए क्या क्या रिक्वायरमेंट है। आज हम आपको इस फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि कौन इसे ज्वाइन कर सकते हैं और इसके लिए क्या क्या आवश्यकता है।

पार्टनर प्रोग्राम की आवश्यकता 2024

(Note: फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम की सुविधा फिलहाल सिर्फ और सिर्फ सिंगापुर यूरोप और CIS सर्वर पर ही मौजूद है। भारत में यह सुविधा फिलहाल बंद कर दी गई है। लेकिन जहां पर भी फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम जुड़ने की परमिशन है वहां पर किस तरह के क्राइटेरिया, बेनिफिट और रूल्स है इनके बारे में नीचे बताया हैं।)

  1. सिंगापुर, यूरोप, और CIS सर्वर से होना आवश्यक है।
  2. कम से कम 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए।
  3. प्रतिमाह 8 Free Fire वीडियो अपलोड करने चाहिए।
  4. प्रतिमाह कम से कम 50,000 व्यूज होने चाहिए।

फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम में जॉइंट होने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास सिर्फ और सिर्फ यूट्यूब चैनल हो, यूट्यूब चैनल के अलावा टिकटोक, इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म भी चलेंगे लेकिन इन सभी प्लेटफार्म पर ऊपर दी गई आवश्यकता पूरी होनी चाहिए। यदि आप इन सारी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं तो आप इस पार्टनर प्रोग्राम के लिए इस वेबसाइट (https://partnerprogramme.freefire.garena.sg/) पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

FIRE FIRE Partner Programme featuring two characters against a vibrant background with a rainbow and palm trees.

पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई कैसे करे?

फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम आवेदन के लिए आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद, आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा।

  1. फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. वहां, ‘अप्लाई’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. आपको एक आवेदन फॉर्म दिखेगा, जिसमें आपको अपना व्यक्तिगत और सामाजिक जानकारी भरनी होगी।
  4. पहला नाम, आखिरी नाम, संपर्क नंबर, ईमेल, परमानेंट पता, कंट्री, फ्री फायर सर्वर, और फ्री फायर यूआईडी जैसी जानकारी भरे।
  5. टिकटोक, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्वीटर चैनल नाम, और प्लेटफॉर्म लिंक भरें।
  6. आपके काम के प्रमाण स्वरूप, आपके व्यूज और अकाउंट स्क्रीनशॉट, और अन्य आवश्यक जानकारी को पूरा करके ‘टर्म्स एंड कंडीशन’ को स्वीकृत करके सबमिट करें।
  7. आपका आवेदन विशेषज्ञों द्वारा एनालिसिस किया जाएगा।
  8. आप एलिजिबल पाए जाने पर, आपको फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा और आपके फ्री फायर यूआईडी पर भी सूचना भेजी जाएगी।

पार्टनर प्रोग्राम में ज्वॉइन होने के फायदे

  • सबसे पहले तो आपको v बैज मिलेगा। जो बहुत ही ज्यादा रेरेस है।
  • फ्री फायर खेलते समय दूसरे प्लेयर के द्वारा लाइक और रिस्पेक्ट मिलेगी। 
  • फ्री में डायमंड और कस्टम कार्ड मिलेगा। 
  • Milestone Reword मिलेगा। मतलब मोबाइल फोन मिलेगा। 
  • Exclusive merchandise reward मिलेगा। मतलब इवेंट के डिजाइन पर कप, t-shirt, कैप, वॉटर बॉटल ऐसा रिवार्ड मिलेगा। 
  • अपकमिंग इवेंट में लॉन्च होने वाला नया रिवार्ड सबसे पहले आपको इन गेम मेल में दिया जायेगा।
  • समर्पित इन्फ्लुएंसर मैनेजर एक्सेस।
  • पीसी क्लाइंट/ड्रोन एक्सेस।
Scroll to Top