फ्री फायर गेम में कई सारे अलग-अलग एबिलिटी वाले कैरेक्टर मौजूद हैं, जिनमें कई कैरेक्टर बहुत ज्यादा इस्तमाल होते हैं, जबकि कई कैरेक्टर बहुत कम इस्तमाल होते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको 10 ऐसे कैरेक्टर के बारे में बताने वाले हैं, जो बिलकुल यूजलेस हैं, यानी कोई प्लेयर इस्तमाल ही नहीं करता।
फ्री फायर में दो प्रकार की गेम ज्यादातर प्लेयर खेलते हैं, एक क्लैश स्क्वाड और दूसरी BR रैंक मैच। इन दोनों ही मैचों में आपको अलग-अलग कैरेक्टर स्किल का इस्तमाल करना होता है। क्लैश स्क्वाड मैच में यदि आप एसे कैरेक्टर स्किल का इस्तमाल करते हैं, जो कोई काम की नहीं है, तो आप कभी भी गेम को जीत नहीं सकते।
इस पोस्ट में हम क्लैश स्क्वाड और BR रैंक मैच दोनों के लिए ऐसे कैरेक्टर बताने वाले हैं, जिनकी स्किल कोई काम की नहीं है।
Unless Character Skills in CS Rank Match
- Misha:
- अगर आप misha कैरेक्टर की एबिलिटी को cs रैंक में यूज करते हैं तो वह बिलकुल यूजलेस है। इस कैरेक्टर की एबिलिटी से बाइक और कार की स्पीड को 10% ज्यादा बढ़ा सकते हैं। वैसे भी cs रैंक में कार या बाइक नही है। इस लिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी cs रैंक में बिलकुल यूजलेस है।
- Notora:
- Notora कैरेक्टर की एबिलिटी भी बिलकुल मिशा जैसे ही है, इस कैरेक्टर की एबिलिटी को कोई प्लेयर यूज करता है तो वो जभी बाईक चलता है तो उसकी hp रिकवर होती है। वैसे भी cs रैंक में कार या बाइक नही है। इस लिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी cs रैंक में यूजलेस है।
- Paloma:
- पलोमा कैरेक्टर की एबिलिटी को यदि कोई प्लेयर यूज करता है तो उसे 120 एमो ज्यादा रखने की क्षमता दी जाती है लेकिन CS रैंक में एमो रखने की कोइ क्षमता नहीं होती है, इस लिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी cs रैंक में यूजलेस है।
- Luqueta:
- Luqueta कैरेक्टर की एबिलिटी को इस्तमाल करने पर यदि आप एनिमी को मारते है तो आपके कैरेक्टर की hp 50 ज्यादा हो जाती है। यदि आप इसे cs रैंक में यूज करके एनिमी को मारके 50HP ज्यादा करते है तो दूसरे राउंड में आपको hp फिर से 200 ही हो जायेगी। इस लिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी cs रैंक में यूजलेस है।
- Miguel:
- Miguel कैरेक्टर की एबिलिटी का यूज कोई प्लेयर करता है तो वो जभी किल करता है तो ep मिलती है। लेकिन cs रैंक में 100 कॉइन में 100 ep ले सकते हैं । इस लिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी cs रैंक में यूजलेस है।
इन 5 कैरेक्टरों की एबिलिटी का इस्तमाल करना बेहद अनुचित है, क्योंकि यह आपके गेमप्ले को कोई फायदा नहीं पहुंचा सकता है।
Unless Character Skills in BR Rank Match
- Antonio:
- इस कैरेक्टर की एबिलिटी को कोई प्लेयर यूज़ करता है तो उसे राउंड के स्टार्ट में 40 hp ज्यादा मिलेगी। लेकिन BR रैंक में सिर्फ़ एक बार ही hp मिलती है, इसके बाद यह कैरेक्टर यूजलेस हो जाता है।
- Jai:
- Jai कैरेक्टर की एबिलिटी को कोई प्लेयर यूज़ करता है तो वह जब किल करता है तो उसकी गन ऑटो रिलोड हो जाएगी। लेकिन BR रैंक में इतनी काम की एबिलिटी नहीं है, इसलिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी BR रैंक में यूजलेस है।
- Kla:
- कला कैरेक्टर की एबिलिटी को कोई प्लेयर यूज़ करता है तो 400% ज्यादा मुक्का मार सकता है, लेकिन BR रैंक में मुक्के से फाइट होती ही नहीं है। इसलिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी BR रैंक में यूजलेस है।
- Thiva:
- Thiva कैरेक्टर की एबिलिटी को कोई प्लेयर यूज़ करता है तो वह अपने फ्रेंड को रिवाइव करता है, तो उसे 50 hp मिलती है, लेकिन रिवाइवल पॉइंट आ जाने से कोई भी प्लेयर टीममेंट को रिवाइव पॉइंट में ही रिवाइव देता है। इसलिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी BR रैंक में यूजलेस है।
- Olivia:
- इस कैरेक्टर की एबिलिटी को कोई प्लेयर यूज़ करता है तो वह अपने फ्रेंड को रिवाइव करता है, तो उसे hp ज्यादा मिलती है। इसलिए इस कैरेक्टर की एबिलिटी BR रैंक में यूजलेस है।
उम्मीद है कि आपको फ्री फायर के इन 10 यूजलेस कैरेक्टर एबिलिटी के बारे में हमारी जानकारी पसंद आई होगी। यदि आप ऐसी ही टिप्स और ट्रिक्स की पोस्ट पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे व्हाट्सएप चेनल को फॉलो कर सकते है।
- फ्री फायर में CS रैंक और BR रैंक मोड के लिए यूजलेस कैरक्टर स्किल्स
- गूगल प्ले स्टोर पर फ्री फायर गेम उपलब्ध नहीं है, तो इस तरीके से करें डाउनलोड और इंस्टॉल
- गेमिंग कंपनी कैसे बनाए? स्टेप बाइ स्टेप सम्पूर्ण जानकारी
- FF Top Up Center से डायमंड खरीदे ओर पाए 15% Extra Diamond
- फ्री फायर इंडिया लॉन्च डेट अपडेट: थाला कैरेक्टर का आगमन, इस तारीख को लॉन्च होगी गेम