फ्री फायर आईडी को अनबैन करने का सबसे आसान और लीगल तरीका

फ्री फायर आईडी अनबैन (Free Fire Id Unban) करने के लिए सरल तरीका! अपनी गेमिंग अनुभव को फिर से शुरू करें इस लीगल प्रक्रिया के साथ।

Screenshot of a notification about a free fire account suspension due to abnormal activities, with an ‘Unban’ request form visible

फ्री फायर आईडी अनबैन (Free Fire Id Unban) करने का लीगल तरीका जिससे आपकी फ्री फायर आईडी 100% वापिस आ जाएगी। फ्री फायर में कई प्लेयर की फ्री फायर आईडी बैन हो चुकी है, तो कई प्लेयर की आईडी बैन हो रही है। यदि आपकी आईडी भी बैन हो चुकी है और आप फ्री फायर आईडी अनबैन (Free Fire Id Unban) करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। इस पोस्ट में हमने फ्री फायर आईडी अनबैन करने की पूरी जानकारी दी है जो 100% काम करेगी। यदि आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते है तो आपकी बैन आईडी वापिस आ सकती है।

फ्री फायर आईडी अनबैन करने से पहले यह जानते है की किस वजह से आपकी फ्री फायर आईडी बैन हो चुकी है। कई सारे प्लेयर गेम को हैक करने की कोशिश करते है जिसकी वजह से उनकी फ्री फायर आईडी बैन की जाति है। लेकिन कई ऐसे प्लेयर है जिसने कोई भी हैक टूल या एप का इस्तमाल नही किया फिर भी उनकी फ्री फायर आईडी को बैन हो चुकी है। यदि आप ने कभी भी अपनी आईडी में हैक टूल का इस्तमाल नही किया तो आप 100% अपनी बैन फ्री फायर आईडी को वापिस ला सकते है।

फ्री फायर आईडी अनबैन

फ्री फायर आईडी अनबैन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1: सबसे पहले फ्री फायर की हेल्प सेंटर वेबसाइट की मुलाकात ले।

स्टेप 2: Sign in करे, यदि आप इस साइट की पहली बार मुलाकात ले रहे है तो आपको Sign In करना होगा। Sign In करने के लिए आपको राइट साइड Sign In का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे।

free fire ban appeal official website home page screenshot

स्टेप 3: आपको अपने उस फ्री फायर अकाउंट से लॉगिन करना है जो बैन हो चुका है। यदि आपका अकाउंट फेसबुक से लिंक है तो Facebook पर क्लिक करे। अपने facebook का यूजरनेम और पासवर्ड डाले और Sign In करे।

यदि आपके मोबाइल के फेसबुक एप या क्रोम में पहले से ही फेसबुक अकाउंट लॉगिन किया हुआ है तो आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालने के जरूरत नही पड़ेगी, आप अपने आप लॉगिन हो जायेंगे। सही तरीके से Sign In होने के बाद आपको ऊपर राइट साइड आपका फ्री फायर निकनेम दिखाई देगा।

स्टेप 4: अपने निकनेम पर क्लिक करे। जब आप नीचनेम पर क्लिक करते है तो आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे जो कुछ इस प्रकार है।

  • My Requests 
  • Submit A Request
  • Sign Out 
free fire support official site home page screenshot

स्टेप 5: दूसरा ऑप्शन Submit A Request पर क्लिक करे। आपको कुछ जानकारी फॉर्म में भरनी होगी, जैसे की आपकी फ्री फायर आईडी, निकनमे और बैन अपील।

स्टेप 6: आप अपनी बैन फ्री फायर आईडी और निकनेम डाले।

स्टेप 7: Type of Request में Ban Appeal पर क्लिक करे।

free fire support ban appeal screenshort from official site

स्टेप 8: Ban Appeal Discription लिखे। आपको कुछ डिस्क्रिप्शन लिखना है जिसमे आप बता रहे है की आपने किसी भी प्रकार का हैक टूल या एप का इस्तमाल नही किया और आप अपनी Free Fire Id Unban करवाना चाहते है। यदि आपको यह लिखना नहीं आता तो नीचे दिए डिस्क्रिप्शन को कॉपी करके डाल सकते है।

Ban Appeal Discription 

Hello, Team Garena. My Free Fire ID has been banned some time back which I came to know some time ago.  

 I have followed all the terms and conditions of Garena Free Fire. I have never used any hack tool and app in this id \”Your FF Id\” nor have I given access to my id to anyone, yet my id has been banned, which I am very sad about.    

Please recheck my id as I have not used any kind of hack tool or illegal act with this id.    Hope you will check my id again and unban my id asap. Thank you.

स्टेप 9: फ्री फायर में लॉगिन होने पर जो भी एरर बता रहा है उसका स्क्रीनशॉट अपलोड करे।

ऊपर दिए डिस्क्रिप्शन को लिखने के बाद यदि आपके पास कोई ऐसा स्क्रीनशॉट है जो गेम लॉगिन करने ले आपको एरर मैसेज दिखाई देता है तो उसे यहां अपलोड करे। यदि नही है तो चलेगा।

free fire support site screenshot and point instruction

स्टेप 10: सबमिट पर क्लिक करे। सबमिट पर क्लिक करते ही आपकी अपील गरेना टीम के पास जायेगी और वह फिर से आपको आईडी चेक करेंगे।

यदि आपने सच में अपनी Free fire id में की भी हैक टूल या इल्लीगल हरकत नही की होगी तो सिर्फ 7 दिनो के अंदर आपकी Free Fire Id Unban कर दी जाएगी।

इस बात का ध्यान रखे

यदि आप नीचे दिए गए पॉइंट का ध्यान रखेंगे तभी आपकी Free Fire Id Unban की जायेगी।

  • आपने कभी भी कोई हैक टूल का इस्तमाल नही किया होना चाहिए।
  • आपने अपने फ्री फायर अकाउंट को फेसबुक, गूगल, ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर लिंक किया होना चाहिए।
  • फ्री में डायमंड लेने की लालच में कोई भी ऐप में अपनी आईडी नही डाली होनी चाहिए।
  • आपके यदि आपने अपने ff अकाउंट को फेसबुक से लिंक किया है तो फेसबुक अकाउंट सही से लॉगिन होना चाहिए।
  • फ्री फायर में लॉगिन होते समय दिखने वाले एरर मैसेज का स्क्रीनशॉट रखे।
  • फॉर्म भरते समय सही Free Fire Id और निकनेम डाले।
  • फॉर्म में सही तरीके से अपील डिस्क्रिप्शन लिखे।
  • आपका गेस्ट अकाउंट नही होना चाहिए।

यदि आप ऊपर दिए गए सारे पॉइंट को ध्यान में रखते है तो आपकी फ्री फायर आईडी अनबैन (Free Fire Id Unban) कर दी जाएगी।

आशा है की आपको फ्री फायर आईडी अनबैन (Free Fire Id Unban) करने के इस प्रोसेस को जानकर काफी मदद मिली होगी। यदि इन प्रोसेस को फॉलो करके भी आपकी फ्री फायर आईडी अनबैन नही होती तो हमे जरूर बताए।

5 thoughts on “फ्री फायर आईडी को अनबैन करने का सबसे आसान और लीगल तरीका”

  1. Hello team garena free fire with due respect and humble submission I would like to inform you that my I’d suspended when I was playing thae game i hevent done anything wrong and I am sure that I have followed your rules of conduct and I am sure that by mestek you have suspended my account for no valid reason this is my humble request free fire team unban my account player name: player uid:

  2. Heyy garena free fire team
    Sir main hack use kiya tha 3 sal.pahele please lekin abhi tak meri I’d unban nhi hua please sir unban kar do please sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top