फ्री फायर इंडिया गेम रिलेटेड कई सारी अपडेट निकलकर आई है जिससे यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि अब फ्री फायर इंडिया कुछ ही हफ्तों में लॉन्च कर दी जाएगी। आखिर कौन सी ऐसी अपडेट है जिससे हम यह कह सकते हैं कि फ्री फायर इंडिया लॉन्च होने वाली है इन सभी के बारे में आज इस पोस्ट के जरिए जानेंगे।
5 सितंबर 2023 का वह दिन था जब फ्री फायर इंडिया को लॉन्च होना था लेकिन कुछ टेक्निकल इश्यू और कुछ अन्य वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था और अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया। पोस्टपोन होने के 5 महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है और इससे रिलेटेड गेम डेवलपर की ओर से कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट देखने को नहीं मिली।
गेम में देखने को मिला थाला (Thala) कैरक्टर
पिछले एक-दो दिन से फ्री फायर मैक्स के इंडियन सर्वर में थाला (Thala) कैरेक्टर को देख सकते है, हालांकि इसे अभी तक लॉन्च नहीं किया गया लेकिन बड़े-बड़े फ्री फायर कंटेंट क्रिएटर जिनके पास V Badge है उनकी प्रोफाइल के वॉच लिस्ट में थाला कैरेक्टर देखने को मिला है। यदि आपको नहीं पता की थाला कैरेक्टर कौन है तो बता दे कि यह कैरक्टर क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर डिजाइन किया गया है। फ्री फायर इंडिया के डेवलपर्स ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ कॉलेब्रेशन करके इन्हें फ्री फायर इंडिया गेम का ब्रांड एंबेसडर बनाया है और इनका एक डिजिटल इन गेम कैरक्टर भी लॉन्च करने वाले हैं जिसे थाला नाम दिया गया है।
कब लॉन्च होगी फ्री फायर इंडिया गेम
फिलहाल गेम में थाला कैरेक्टर देखने को मिल चुका है इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि फ्री फायर इंडिया अगले 1 से 2 सप्ताह में लॉन्च हो सकती है, क्योंकि जब तक फ्री फायर इंडिया लॉन्च नहीं होगी तब तक गेम में थाला कैरेक्टर को रिलीज नहीं किया जाएगा। फ्री फायर इंडिया के ब्रांड एंबेसडर धोनी है तो धोनी का कैरेक्टर तभी लॉन्च किया जाएगा जब फ्री फायर इंडिया को रिलीज किया जाएगा।
दूसरी सबसे बड़ी अपडेट यह है कि फ़िलहाल क्लास 10 और 12th की एग्जाम चल रही है और यह मार्च के अंत तक खत्म हो जाएगी, इसलिए गेम डेवलपर भी एग्जाम खत्म होने के बाद ही फ्री फायर इंडिया गेम को लॉन्च करेंगे, इसलिए मार्च के अंत तक या फिर अप्रैल महीने में ही इस गेम को ऑफीशियली रिलीज कर दी जाएगी।
Game Name | Free Fire India |
Developer | Garena |
Brand Ambassador | M S Dhoni |
Initial Launch Date | 5th September 2023 (Postponed) |
Recent Updates | Thala character seen on Free Fire Max |
New Launch Date | End Of March 2024 |
बड़े क्रिएटर का शूटिंग
फिलहाल एक और अपडेट भी सामने आई हैं कि फ्री फायर के जितने भी बड़े कंटेंट क्रिएटर है उन्हें किसी जगह शूट के लिए बुलाया गया है। हालांकि यह शूट शायद फ्री फायर में आने वाली होली इवेंट के ऊपर हो सकता है लेकिन यह भी 100% कंफर्म नहीं हुआ, शायद यह सारे क्रिएटर फ्री फायर इंडिया के लॉन्च वीडियो के शूटिंग में भी गए हो सकते हैं।
फिलहाल तो यह सारी अटकलें लगाई जा रही है फ्री फायर इंडिया के लांच होने पर, लेकिन जैसे कि हमने आपको पहले बताया कि फ्री फायर इंडिया को लांच होने में अब ज्यादा समय नहीं है, इसे आप कुछ ही दिनो के बाद खेल सकेंगे।
बस हम आपसे इतनी विनती करते हैं कि आप अभी फ्री फायर मैक्स को खेलें, फ्री फायर इंडिया जब भी लॉन्च होगा तब गेम डेवलपर की ओर से दो-तीन दिन पहले ही ऑफीशियली अनाउंस कर दिया जाएगा।
- फ्री फायर इंडिया की लॉन्च डेट: 2024 में कब होगा गेम का अनावरण?
- Hit Accurate Headshots with the Right Sensitivity Settings in Free Fire Max
- Free Fire Latest Redeem Codes for August 2024
- जोसेफ (Joseph) फ्री फायर कैरेक्टर: इन-गेम बायोग्राफी, बैक स्टोरी और एबिलिटी गाइड
- Free Fire Advance Server OB46 Download + Activation Code